ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर एवं संकट मोचन हनुमान धाम कावड़ यात्रा महिला मंडल द्वारा निकाली गई

  1. भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी

हाटपीपल्या ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर एवं संकट मोचन हनुमान धाम कावड़ यात्रा महिला मंडल द्वारा चंद्रकेश्वर से ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर हाटपीपल्या पैदल यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं द्वारा जल अभिषेक ऋण मुक्तेश्वर एवं यदुनंदेश्वर मंदिर में किया गया महिलाओ के द्वारा कावड़ यात्रा निकाल कर नगर सकुशल रहे की मनोकामना की एवं ऋण से मुक्त हो परिवार यह मनोकामनाएं की एवं गौरीशंकर नागर द्वारा बताया गया कि जिन भक्तों को संकट मोचन धाम में अर्जी लगानी हो संकट मोचन हनुमान मंदिर लाल कपड़े में नारियल बांधकर अर्जी लगा सकते हैं बहुत ही जल्दी उनकी मनोकामनाये सिद्ध होती है संकट मोचन हनुमान समिति के सदस्यों द्वारा कावड़ यात्रा का स्वागत अभिनंदन किया गया जिसमें गौरीशंकर नागर, लखन मिस्त्री, पप्पू बिंजवा,ऋतुराज पाटीदार, कैलाश पाटीदार, सोम यादव,राजा भीलवाड़ा, दौलत जायसवाल, शिवाजी कुशवाह, विजेंद्र सिंह सर,जगदीश धनगर
आदि मौजूद रहे/

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles