
भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी
व्यावसायिक क्षेत्र शिक्षा के अंतर्गत छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण”
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटपिपलिया के छात्रों ने सोनकच्छ स्थित मां जिनवाणी कॉलेज ऑफ लीगल स्टडीज पुष्पगिरी तीर्थ का भ्रमण किया।
यह भ्रमण मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा संचालित व्यावसायिक शिक्षा आईटी/ आईटीईएस और ब्यूटी एंड वैलनेस के तहत आयोजित किया गया है।

छात्रों को महाविद्यालय की सभी प्रयोगशालाओं का भ्रमण कराया गया। जहां उन्होंने विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्र से संबंधित उपकरणों और तकनीक को देखा। इस भ्रमण से छात्रों को अपने भविष्य के व्यावसायिक लक्ष्यो को लेकर नई दिशा और प्रेरणा मिली। छात्रों के साथ विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र सेंधव , चंद्रशेखर राव ,व्यावसायिक प्रशिक्षक नेहा शर्मा(ट्रेड – ब्यूटी एंड वैलनेस), बिंदुराज बगाना(ट्रेड – आईटी/आईटीईएस) ,जितेंद्र मालवीय तथा चंदन शर्मा भी मौजूद थे।


