मालवा पाटीदार समाज छात्रावास में हो रहा है प्रतिदिन गरबा महोत्सव एवं महाआरती

मां उमिया के दरबार में आज नवमी को हवन पूजा की जाएगी एवं कन्या भोजन भी किया जाएगा

भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी
हाटपिपल्या के मालवा पाटीदार समाज छात्रावास समिति द्वारा प्रतिदिन माता दुर्गा की पूजा आराधना की जाती है, एवं समाज की महिलाओं एवं बच्चियों द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक माता के भजनों पर गरबा किया जाता है,जिसमें समाज की महिलाएं एवं बच्चियों द्वार बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है,एवं समाज की जनता द्वारा महा आरती में हिस्सा लिया जा रहा है एवं आज नवमी के दिन समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों द्वारा हवन पूजा कर कन्याओं को भंडारे में आमंत्रित किया जाएगा,एवं सभी कन्याओं की पूजा की जाएगी
मालवा पाटीदार छात्रावास में मां उमिया माता जी का मंदिर पूर्व से स्थापित है जहां प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम होते है।


