संघ शताब्दी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी पर निकाला पथ संचलन

हाटपीपल्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी पर संघ शताब्दी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर निकाला पथ संचलन जिसमें हाटपीपल्या नगर के एवं आसपास क्षेत्र के हजारों की संख्या में पहुंचे स्वयं सेवक, स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण मंडी प्रांगण में हुआ


एवं अतिथि पवन कुमार टोंग्या ने हिंदू समाज की घटती हुई जनसंख्या पर प्रकाश डाला कि हम हिंदू पहले एक ही परिवार में 10 सदस्य हुआ करते थे लेकिन अब दो पर ही अटके है ओर आने वाले समय में दो भी नहीं चाहिए लेकिन युवा पीढ़ी को इस विषय पर घोर चिंतन करना चाहिए ऐसा रहा तो हिन्दू समाज की जनसंख्या एक समय में कम हो जाएगी इसलिए युवाओं को जनसंख्या बढ़ाने के लिए जोर देना चाहिए संघ के इस उद्बोधन के बाद सभी ने संघ की प्रार्थना कर मंडी प्रांगण से पथ संचलन निकाला जो

मुख्य मार्ग देवगढ़ चौराहा से होते हुए बजरंग चौराहा,गांधी चौक ,पुराना बस स्टैंड होते हुए माली पूरा, बागरी मोहल्ला होते हुए देवगढ़ चौराहा एवं मंडी प्रांगण में समापन हुआ, संघ का जगह जगह पर पुष्पवर्षा कर हाटपीपल्या नगर के व्यापारियों एवं अलग अलग संस्थानों ने स्वागत किया
इस बार पथ संचलन में विधायक मनोज चौधरी भी सम्मिलित हुए
संघ के स्वयंसेवकों द्वारा घोष के साथ समवेक में एक साथ कदम पर कदम मिलाते हुए अनुशासन के साथ पथ संचलन निकाला गया


