भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी

हाटपीपल्या में नरसिंह घाट पर नगर परिषद द्वारा 51 फिट पुतले का दहन का आयोजन किया गया,नरसिंह घाट पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी साज सज्जा की गई एवं घाट पर फव्वारे लगाए गए जो विहंगम दृश्य में नजर आए एवं घाट पर नगर परिषद द्वारा सुगम व्यवस्था की गई , राम लक्ष्मण हनुमान बने बच्चों को बग्गी में बैठाकर जुलूस निकाल जमकर आतिशबाजी की गई एवं दशहरा पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया गया, राम लक्ष्मण को रथ पर बैठाकर नरसिंह घाट पर ले जाया गया जहां पर पूजा अर्चना के बाद रावण का दहन किया इस अवसर पर हज़ारों की संख्या में नागरिक गण मौजूद रहे नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर,समस्त पार्षद गण,नगर परिषद कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासन भी मौजूद रही।


