भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाया जा रहा है हर घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी अभियान एवं Gst बचत महोत्सव

भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी

भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाया जा रहा है हर घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी अभियान एवं Gst बचत महोत्सव जिसके अंतर्गत जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने देवगढ़ चौराहा पर स्थित दुकानों पर जा कर व्यापारियों से gst महोत्सव मनाया एवं व्यापारियों से हर घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी संकल्प पत्र भरवाया गया

एवं व्यापारियों द्वारा जीएसटी छूट पर व्यापारियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया एवं व्यापारियों से जीएसटी छूट पर कितनी बचत हुई है उसके बारे में जाना एवं व्यापारी अर्जुन सिंह सेंधव द्वारा बताया गया

कि सरकार ने पेस्ट है,घी है,सर्फ है ऐसी बहुत सी चीजें है जिस पर 18 % से 5% किया है उन्होंने बताया पहले घी के रेट 620 रु पर किलो थे जिस को घटाकर 540 रुपए पर किलो कर दिए है जिसमें ग्राहक को 80 रुपए पर किलो के हिसाब से फायदा हुआ है,
राय सिंह जी सेंधव जिलाध्यक्ष ने कहा आज हम सब लोग देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जीएसटी की दरो में जो कमी की है उसको लेकर व्यापारियों से लाभ जाना जिसमें बरोठा के कार्यकर्ता भारत ने शान्ति मोटर्स से मोटर सायकल खरीदी उसको 9 हजार रुपए का सीधा सीधा फायदा हुआ है,

हाटपीपल्या के महेंद्रा ट्रैक्टर शोरूम पर गए जहा पर हजारीलाल जाट ने एक ट्रैक्टर खरीदा जिस पर 90 हजार का फायदा हुआ , व्यापारियों से मुलाकात हुई जिसमें व्यापारियों ने बताया कि जीएसटी दर कम होने के कारण हमारी दुगनी बिक्री हुई है,दुगनी बिक्री होने के कारण लाभ व्यापारियों को भी हुआ ओर जीएसटी कम के कारण ग्राहकों को भी सीधा सीधा लाभ मिला
ओर कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का आव्हान है कि हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बने इसलिए हर व्यक्ति आत्मनिर्भर भी होना चाहिए इसलिए हर व्यक्ति देश में निर्मित वस्तुओं को खरीदे वाकल फॉर लोकल जिसका फायदा इस देश को मिलेगा इस देश के गरीबों को मिलेगा, इसलिए सभी को हर घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी अपनाना है ।

इस अभियान में हाटपीपल्या के नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर,नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सेंधव,ग्रामीण मंडल संतोष गोठी, विधानसभा प्रभारी बापूलाल जी धोसरिया,विजय सिंह शक्तावत,एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles