
भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी
हाटपीपल्या 15 अक्टूंबर को भोपाल मे आयोजित क्षत्रिय क्रांति महासम्मेलन को लेकर क्षत्रिय करणी सेना ने हाटपीपल्या के बजरंग चौराहा पर किया कार्यक्रम आयोजित
मध्यप्रदेश सरकार से 10 सुत्रीय मांगो को लेकर क्षत्रिय समाज द्वारा की गई मांग ,
मांगे पुरी नही कि गई तो करेंगे आंदोलन
राष्ट्रीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा हाटपीपल्या नगर पहुंचे जहां पर क्षत्रिय करणी समाज द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात करणी सेना पर हरदा में हुए अत्याचार पर चर्चा कि गई। एवं 10 सुत्रीय मांगो को लेकर अपने विचार साझा किए।एवं मध्यप्रदेश शासन को आड़े हाथों लिया,15 एवं 21 तारीख को भोपाल में मध्यप्रदेश सरकार से करणी सेना द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदेश स्तर पर महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। समस्त क्षत्रिय करणी समाज को होने वाले महासम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अपिल कि गई है ।
-
क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत और मध्यप्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने प्रमुख मुद्दों ओर मांगो को सरकार के समक्ष रखते हुए स्पष्ट किया कि समाज के सम्मान, युवाओ की भविष्य, किसानों की समस्या, धर्म संस्कृति की रक्षा तथा देश की रक्षा कर रहे वीरों के हित में अब ठोस कदम उठाना आवश्यक हो गया है। इसी को लेकर समस्त क्षत्रियों द्वारा आयोजित क्षत्रिय क्रांति महासम्मेलन में आप सभी व समस्त संगठन सादर आमंत्रित हैं। मध्यप्रदेश के भोपाल में अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर क्षत्रिय क्रांति महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें मुख्यत्त्व हरदा प्रकरण – दोषी पुलिस व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई।
EWS आरक्षण – 10% से बढ़ाकर 20% + प्रमाणपत्र प्रक्रिया सरल ।
अग्निवीर योजना – समाप्त कर स्थायी भर्ती बहाल + सभी सुविधाएँ।गौ माता – ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा, कठोर कानून और गौशाला सुधार। राजनीतिक भागीदारी – जनसंख्या अनुपात में सत्ता में उचित हिस्सा।
किसान हित – सभी फसलों पर MSP कानूनी, नुकसान का मुआवजा ।
इतिहास व संस्कृति – महापुरुषों के सम्मान की रक्षा, भोजशाला रिपोर्ट सार्वजनिक।
एट्रोसिटी एक्ट सुधार – दुरुपयोग पर रोक, दोष सिद्ध होने पर ही गिरफ्तारी।
धार्मिक संपत्ति – मठ-मंदिरों की ज़मीन पुजारियों को लौटाई जाए, कब्ज़े रोके जाएं।
इंदल सिंह राणा प्रदेश अध्यक्ष


