आशा कार्यकर्ता एवं सहयोगिनियों की मांग विचार-विमर्श

0
567

उज्जैन। मध्यप्रदेश आशा कार्यकर्ता एवं सहयोगिनी कर्मचारी महासंघ की बैठक भोपाल में आयोजित की गई। भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के.पी. सिंह, प्रदेश महामंत्री सावले, राष्ट्रीय प्रभारी मंत्री धर्मदास शुक्ला सहित प्रतिनिधिमंडल ने म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर आशा कार्यकर्ता एवं सहयोगिनी की मांग पर विचार किया गया। माँग की गई कि आशा कार्यकर्ता को प्रोत्साहन राशि १८०००/- एवं सहयोगिनियों को २४००० रुपये देने की माँग रखी गई। आशा कार्यकर्ता को दस हजार एवं सहयोगिनियों को पंद्रह हजार रुपये प्रतिमाह देने पर विचार किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमेटी के साथ बैठकर विचार विमर्श कर घोषणा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here