देवास में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत का 54वां अधिवेशन सोमवार से देवास में सेंट्रल इंडिया स्कूल में प्रारंभ हुआ। अधिवेशन का शुभारंभ विधायक गायत्री राजे पवार ने प्रदर्शनी का उद्घाटन कर किया। उसके बाद पवार ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदर्शनी में दर्शाए गए अभाविप कार्यकर्ताओं के कार्यों, मालवा प्रान्त की संस्कृति, अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
दोपहर 2.45 पर ध्वजारोहण के साथ अधिवेशन की औपचारिक शुरुआत करने मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल और विशेष अतिथि अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान पहुंचे। जिन्होंने अधिवेशन की व्यवस्था, प्रदर्शनी देखी। उन्होंने संबोधित करते हुए अभाविप द्वारा छात्रहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
500 प्रतिभागी हुए शामिल
अभाविप के अधिवेशन में मालवा प्रान्त (इंदौर, उज्जैन संभाग) से 500 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। अधिवेशन शहर में दो दिनों तक चलेगा। अधिवेशन में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सेंट्रल इंडिया स्कूल परिसर में की गई।