मंदसौर में पल्स पोलियो के प्रति जागरूक करने के लिए शनिवार को रैली का आयोजन किया गया। जन जागरुकता रैली मंदसौर के जिला अस्पताल परिसर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस जिला अस्पताल पहुंची। गौरतलब है कि 27 फरवरी रविवार को जिले भर में पल्स पोलियो अभियान चला जाएगा। जहां 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाई जाएगी। पोलियो को जड़ से खत्म करने और इसके लिए आमजन को जागरूक करने के लिए आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैली का आयोजन किया गया। रैली में मंदसौर विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। विभाग के कर्मचारियों ने हाथों में तख्तियां, बैनर, पोस्टर लेकर लोगों को पोलियो के प्रति जागरूक करते हुए अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का आह्वान किया।
रविवार को जिले के 1282 बूथ पर पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप
जिला स्वास्थ अधिकारी केएल राठौर ने बताया कि जिले में पांच वर्ष तक कि आयु के 1 लाख 58 हजार 390 बच्चों को 1282 बूथ पर पोलियो की ड्रॉप पिलाई जाएगी। इसके लिए 142 सुपरवाइजर और 26962 वैक्सीनेटर लगाए गए हैं। इसमें 38 ट्रांजिस्ट और 14 मोबाइल टीम बनाई गई है। ये टीमें बस स्टैंड रेलवे स्टेशन और नए जगहों पर घूम-घूम कर पोलियो ड्रॉप पिलाएगी। इसके साथ ही 28 जनवरी को भी जो बाकी रह गए उन्हें घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।