खंडवा साइक्लाथान- जोश, जज्बा और जुनून – वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन ने दिया सर्टिफिकेट, वजह- पहली बार रिकार्ड संख्या में साइकलिस्ट ध्वज पताका लेकर निकले

खंडवा में संडे मार्निंग वर्ल्ड रिकार्ड्स के नाम रही, खंडवा साइक्लाथान में हजारों युवा, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हुए, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। करीब 3 हजार साइकलिस्ट ने शहर भ्रमण किया। मैराथन के आगे डीजे की थाप पर देशभक्ति गीत गूंज रहे थे, जिन्होंने शहरवासियों में जज्बा बढ़ा दिया। समापन पर वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन ने मैराथन के नाम सेठी ट्रस्ट को सर्टिफिकेट दिया। रिकार्ड की वजह- पहली बार साइकलिस्ट स्वच्छता, हेल्थ और पर्यावरण संदेश की पताका लेकर निकले।

साइकिल मैराथन में कई सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाओं ने भागीदारी की। इनमें खंडवा का साइकिल ग्रुप, सिंधी समाज, लायंस क्लब, स्टेट ऑफ इंडिया, सीवी रमन यूनिर्वसिटी, पॉलिटेक्निक कॉलेज और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, एनसीसी कैडेट्स शामिल था। कार्यक्रम स्थल पर गीतकार याेगेश देशमुख ने देशभक्ति गीतों का समां बांध दिया। संचालन आशीष जायसवाल किया। इस दौरान कलेक्टर अनूपकुमारसिंह, एसपी विवेकसिंह, निगमायुक्त सविता प्रधान, खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, मांधाता विधायक नारायण पटेल, सेठी संस्थान के आलोक सेठी, पलाश, पल्लव और पर्व सेठी सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इंदौर नाका से रेलवे स्टेशन, वापसी उसी जगह

साइकिल मैराथन की शुरुआत इंदौर नाका से हुई, जो पड़ावा, नगर निगम, घंटाघर होते हुए दूधगली से रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां बांबे बाजार होते हुए वापस उसी रुट से इंदौर नाके पर आई। रास्तेभर ट्रैफिक पुलिस के जवान और एनसीसी कैडेट्स तैनात थे। जगह-जगह स्वागत मंच लगाकर सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया। प्रतिभागियों को लकी ड्रॉ के हिसाब अवार्ड्स दिए गए।

खंडवा साइक्लाथान, हमारे लिए गौरव की बात

सेठी संस्थान (हिंदुस्तान अभिकरण ) के निदेशक व प्रख्यात साहित्यकार आलोक सेठी ने बताया, यह साइक्लाथान हमारे लिए गौरव की बात है। साइकलिस्ट ने स्वच्छता व पर्यावरण जागरुकता का संदेश दिया है। बड़ी बात है कि, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लंदन ने खंडवा साइक्लाथान को सर्टिफिकेट दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles