CM शिवराज ने महिला दिवस पर 100 ‘निर्भया बाइक’ दीं, बोले- 600 वाहन और देंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला दिवस पर स्मार्ट भोपाल में स्मार्ट सिटी पार्क से ‘ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क’ की पुलिसकर्मियों के 100 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा- प्रदेश में 700 थानों में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है। आज 100 वाहन महिला पुलिसकर्मियों को दिए जा रहे हैं, जिससे कि वे सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर माताओं-बहनों की मदद कर सकें। अगले चरण में 600 वाहन उपलब्ध कराएंगे।

CM ने कहा- हमारी बेटियां सशक्त हैं, हर क्षेत्र में सक्षम हैं और आगे बढ़ रही हैं। पुलिस सेवा में भी बेटियों ने सफलता प्राप्त की है। इन बेटियों को बधाई देता हूं, जो अब पीड़िता की मदद के लिए मौके पर तुरंत पहुंच सकेंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles