पं. प्रदीप मिश्रा रायसेन में सुनाएंगे कथा – सीहोर के बाद अब रायसेन में होगा शिव महापुराण की कथा, 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक होगा आयोजन

सीहोर के बाद पूरे देश में चर्चा में रहे पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविन्द से सीहोर के बाद अब रायसेन में शिव महापुराण की कथा की जाएगी। इसको लेकर शहर में भव्य तैयारी शुरू हो गई। शिव महापुराण की कथा को सुनने के लिए नगर के अलावा प्रदेश के और देश के अलग-अलग जिलों से शिवभक्त के आने का अनुमान है। आयोजन अमरनाथ सेवा समिति द्वारा शहर के दशहरा मैदान में 3 अप्रैल से 9 तारीख तक किया जाएगा।

शिव महापुराण का ऐतिहासिक आयोजन शहर में पहली बार किया जा रहा है। इसको लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भगवान भोलेनाथ शिव महापुराण कथा का वाचन करेंगे। सीहोर के बाद पूरे देश में चर्चा में रहे पंडित प्रदीप मिश्रा भगवान सोमेश्वर धाम सहित शहर के कई मंदिरों के बताएंगे और कथा का वाचन करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles