जैन समाज के तीर्थ सम्मेद शिखरजी की यात्रा पर बुधवार रात 1251 यात्री स्पेशल ट्रेन चिंतामणि पासनाथ एक्सप्रेस से रवाना हुए। जय जिनेंद्र के जयघोष के बीच समाज के वरिष्ठजनों ने यात्रियों को विदाई दी।
यात्रा में किसी प्रकार का विघ्न न आए इस भावना के साथ यात्रा का मुख्य संघपति किसी व्यक्ति को नहीं बल्कि मां पद्मावती देवी को बनाया गया। यात्रा का समग्र आयोजन दिगंबर जैन समाज के युवाओं ने मिलकर किया।
सकल दिगम्बर जैन समाज महिला प्रकोष्ठ की सलोनी जैन, अदिति जैन और अध्यक्ष पूजा विकास कासलीवाल ने बताया कि यात्रा सात दिन की है। इसके लिए सोधर्म इंद्र-इंद्राणी रेखा शरद जैन, मुख्य सारथी अमित सारिका रावका को बनाया गया। यात्रा 11 मार्च को सम्मेद शिखर पहुंचेगी। इस दिन पर्वत के नीचे स्थित सभी जैन मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद 12 मार्च को पर्वत की वंदना की जाएगी। 13 मार्च को सम्मेद शिखर विधान का संगीतमय आयोजन होगा। 14 मार्च को फागुन माह के उपलक्ष्य में रंगारंग फागयात्रा निकाली जाएगी। दोपहर में सभी यात्री इंदौर के लिए ट्रेन से वापसी के लिए रवाना होंगे। 15 मार्च को देर रात यात्रा का समापन इंदौर पहुंचकर होगा।