रतलाम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर ले रहा था रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा

रतलाम के आलोट स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर को लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए 10 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ़्तार किया है। फिलहाल मौके पर कार्रवाई जारी है।

रतलाम के आलोट स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर को लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए 10 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ़्तार किया है। दरअसल, आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की थी, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मैनेजर पर कार्रवाई की।

क्या है मामला

आवेदक बालू सिंह रेवड़िया निवासी ग्राम भीम ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की थी कि, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा अलोट जिला रतलाम से KCC और ऋण स्वीकृत कराया था। जब वह ऋण की राशि निकालने बैंक गया तो बैंक मैनेजर मांगीलाल चौहान द्वारा लोन स्वीकृत कराने के नाम पर आवेदक से 15,000 रुपया रिश्वत की मांग की गई।

मौके पर कार्रवाई जारी

उक्त शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस उज्जैन द्वारा शुक्रवार को बैंक मैनेजर को लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा, बलवीर सिंह यादव व टीम ने आवेदक से 10 हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों बैंक के मैनेजर कक्ष में पकड़ा. फिलहाल, मौके पर कार्रवाई जारी है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles