64 प्रधान आरक्षकों को लगे स्टार – डीआईजी ने बनाए कार्यवाहक एएसआई,पदोन्नत पुलिसकर्मियों के समीप के जिलों में तबादले

उज्जैन काफी समय से पदोन्नती की बांट जोह रहे रैंज के प्रधान आरक्षकों की मंशा पूरी हो गई। डीआईजी अनिलसिंह कुशवाह ने पदोन्नती के लिए चयनित 64 प्रधान आरक्षकों को कार्यवाहक एएसआई बनाते हुए उनकी तबादला सूची जारी कर दी।

पुलिस विभाग के अनुसार मख्यालय के आदेश पर प्रधान आरक्षकों की पदोन्नती की जाना थी। इसी के चलते उज्जैन,देवास,शाजापूर व आगर जिले के प्रधान आरक्षकों का रिकार्ड व वरिष्ठता के अनुसार नाम तय कर समिति को भेजे थे। समिति द्वारा सर्विस रिकार्ड व अन्य मापदंडों पर चयन कर भेजी रिपोर्ट के बाद डीआईजी अनिलसिंह कुशवाह ने रैंज के 64 प्रधान आरक्षकों को कार्यवाहक एएसआई पद पर पदोन्नत किया है। नियमानुसार प्रमोशन के बाद अधिकांश पुलिसकर्मियों समीप के जिलों में तबादला किया गया है।

स्टार लगाकर बाटी मिठाई

सूची जारी होते ही शुक्रवार को अधिकांश थानों में खुशी का माहौल छा गया।

पदोन्नत हुए अधिकांश एएसआई ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कंधे पर स्टार लगाकर थानों में मिठाई बाटी। सहकर्मियों ने एएसआई बने साथियों को बधाई दी। वहीं कुछ पुलिसर्मियों ने अपने बच्चे व परिजनों से स्टार लगवाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here