महिला वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्ष अमिता चपरा आज आंगनबाड़ी केंद्र बलपुरवा, पोेंगरी एवं कुदरी में पंहुची। यहां पर उपस्थित बच्चों के बारे में तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके साथ ही बच्चों से केन्द्र में पढ़ाई से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि, बच्चों में बचपन से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाएं। उन्हें प्रतिदिन साफ-सफाई के बारे में भी कार्यकर्ता एवं सहायिका समय-समय पर समझाइश दें। आंगनबाड़ी केंद्र को जो व्यक्ति अथवा संस्थाएं गोद ले रहें हैं, वे इन केंद्र में दर्ज बच्चों का जन्मदिन भी केंद्र में ही मनाएं। जिससे इन बच्चों का लगाव आंगनबाड़ी के प्रति बढे़ व शत प्रतिशत उपस्थिति हो सके।
इस मौके पर उन्होंने तीनों केंद्र में उपस्थित बच्चों को होलिकोत्सव मनाने के लिए पिचकारी एवं रंग प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास एम खान, सुफरवाइजर आभा श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।