चित्र भारती फिल्म उत्सव में आएंगे अक्षय कुमार, सीएम श्री चौहान करेंगे उद्घाटन

भारतीय चित्र साधना के प्रतिष्ठित ‘चित्र भारती फिल्मोत्सव (सीबीएफएफ-2022) के उद्घाटन समारोह में प्रख्यात अभिनेता अक्षय कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।

बिशनखेड़ी स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में 25 मार्च को तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा। उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री, भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष प्रो. बीके कुठियाला, पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश और आयोजन समिति के अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी शामिल होंगे। 25 से 27 मार्च तक आयोजित इस फिल्मोत्सव में देशभर से प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता एवं कलाकार आएंगे। जो फिल्म निर्माण के क्षेत्र में आ रहे युवाओं के साथ अपने अनुभव भी साझा करेंगे।

फिल्म फेस्टिवल का समापन 27 मार्च को रवींद्र भवन के नवीन सभागार में किया जायेगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर उपस्थित रहेंगे। प्रख्यात अभिनेता और पं. लख्मीचंद राजकीय प्रदर्शन एवं दृश्यकला विश्वविद्यालय, हरियाणा के कुलपति गजेंद्र चौहान के साथ ही अभिनव कश्यप, विवेक रंजन अग्निहोत्री बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।

इस आयोजन के माध्यम से मध्यप्रदेश के युवाओं को कला जगत और खासकर फिल्मों के क्षेत्र में अवसर, प्रोत्साहन और मार्गदर्शन प्राप्त होगा, ऐसा विश्वास व्यक्त किया जा सकता है। आज का सिनेमा पश्चिम की नकल कर रहा है। भारतीय चित्र साधना भारतीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाले सिनेमा को बढ़ावा दे रहा है।

विवेक अग्निहोत्री समेत अन्य एक्सपर्ट लेंगे मास्टर क्लास : चित्र भारती फिल्म उत्सव में तीनों दिन मास्टर क्लास का आयोजन किया जाएगा, जिन्हें देश के प्रख्यात फिल्म निर्माता एवं कलाकार संबोधित करेंगे। मास्टर क्लास में सहभागिता के लिए चित्र भारती के मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं। यह एप्प एंड्राइड और आइओएस, दोनों ही प्लेटफार्म पर नाम से उपलब्ध है। पहले दिन यानी 25 मार्च को सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक श्री टीएस नागाभरण (कन्नड़) और श्री सुभाष साहू (उड़िया) एवं श्री विवेक रंजन अग्निहोत्री (हिन्दी) मास्टर क्लास लेंगे। 26 मार्च को मराठी फिल्म निर्देशक प्रो.वामन केंद्रे, शरत भट्टतिरिपदी और फिल्म समीक्षक अनंत विजय की मास्टर क्लास रहेगी। वहीं, 27 मार्च को डा. हरीश भिमानी मास्टर क्लास और अभिनव कश्यप ओपन फोरम में संवाद करेंगे।

भारतीय चित्र साधना के बारे में : भारतीय चित्र साधना फिल्म क्षेत्र में भारतीय विचार के लिए कार्य करने वाली समर्पित संस्था है, इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. बीके कुठियाला हैं। यह संस्था प्रति दो वर्ष में राष्ट्रीय स्तर पर ‘चित्र भारती फिल्मोत्सव’ का आयोजन करती है। इसके अतिरिक्त वर्षभर विविध प्रकार की गतिविधियां एवं स्थानीय स्तर पर फिल्म समीक्षा, फिल्म प्रदर्शन, विमर्श, प्रशिक्षण एवं लघु फिल्म फेस्टिवल के आयोजन संस्था की ओर से किये जाते हैं। प्रत्येक दो साल पर होने वाले राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन इस बार मध्यप्रदेश की राजधानी एवं झीलों के शहर भोपाल में हो रहा है। चित्र भारती के इस प्रतिष्ठित फिल्मोत्सव की शुरुआत ही मध्यप्रदेश की भूमि इंदौर से हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here