सीहोर में होली का जश्न – बिलकिसगंज में मनाई जाएगी महादेव संग होली, पंडित प्रदीप मिश्रा भव्य चल समारोह मेें होंगे शामिल

बिलकिस गंज में मंगलवार को रंग पंचमी का पावन पर्व महादेव की होली के रूप में मनाया जाएगा। महाआयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व विख्यात शिव पुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सम्मिलित होंगे। भव्य रंग पंचमी चल समारोह युवा भाजपा नेता पंकज गुप्ता के मार्गदर्शन में निकाला जाएगा। शिव मंदिर और प्राचीन माता मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का पलाश के फूलों से पंडित मिश्रा ने अभिषेक किया। हुलियारों के साथ रंग गुलाल के साथ जमकर होली खेली जाएगी। पंचमी का चल समारोह ढोल ताशों बैंडबाजों के साथ हाई स्कूल मैदान से मैदान से दोपहर दो बजे शुरू होकर ग्राम के प्रमुख मार्गो से होकर प्राचीन शिव मंदिर पहुंचेगा। बस स्टैंड पर आयोजित धर्म सभा को पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा संबोधित किया जाएगा। रंग पंचमी चल समारोह आयोजन समिति अध्यक्ष युवा भाजपा नेता पंकज गुप्ता, राम सिंह मंडल, अभिषेक सिंह, माचल सिंह, मोंतीसिंह, पंकज परमार, राधेश्याम मेवाड़ा, जितेंद्र राठौर, अशोक गुप्ता, सुशील भारत कुमार, किशौरीलाल, गोलू, राहुल आदि कार्यकर्ताओं ने ग्रामवासियों से श्रद्धालुओं से महा आयोजन में सम्मिलित होने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here