सीधी में कलम बंद हड़ताल – महिला बाल विकास कर्मियों का आंदोलन जारी, विधायक के घर जाकर सौंपा ज्ञापन, मांगा नैतिक समर्थन

महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों और पर्यवेक्षकों की कलम बंद हड़ताल को आज चार दिन हो गए है। चौथे दिन एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के विधायक केदार नाथ शुक्ल को ज्ञापन सौंप कर नैतिक समर्थन प्रदान करने का आग्रह किया। सीधी विधायक ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि ज्ञापन में लेख 7 सूत्रीय मांगों को मुख्यमंत्री तक प्रेषित करेंगे।

ज्ञात है कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले की कलम बंद हड़ताल की बदौलत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना और स्वस्थ बालक-बालिका प्रतिस्पर्धा अभियान प्रभावित हुआ है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ने भी मार्च माह के अंतिम सप्ताह में आंदोलन की घोषणा की है, जो अभी तक जारी है।

महिला बाल विकास की अधिकारी रही उपस्थित

प्रतिनिधि मंडल में परियोजना अधिकारी संघ की अध्यक्ष माधुरी सिंह, परियोजना अधिकारी शिवानंद शुक्ला- रामपुर नैकिन -2, रतन सिंह- रामपुर नैकिन -1, सत्यभामा सिंह-सीधी- 2, पर्यवेक्षक संघ अध्यक्ष ज्योति विश्वकर्मा, विद्या सिंह परिहार, विद्या सिंह चौहान, कमलेश पटेल, पूनम सिंह, मीना केवट, सुनीता गुप्ता, आशा तिवारी, नीतू उइके, निर्मला गुप्ता, रामरती सिंह, सरोज विश्वकर्मा पर्यवेक्षक उपस्थित रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles