उज्जैन। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा निम्न आय वर्ग के नागरिकों को अगले 6 महीने तक 5 किलो अतिरिक्त अनाज मुहैया कराने की योजना का गुरूवार से विधिवत शुभारंभ हुआ है। अलखनंदा नगर स्थित जय गुरूदेव उपभोक्ता भंडार पर पौधारोपण के साथ ही अन्न महोत्सव मनाया गया।
उपभोक्ता भंडार संचालक मनोज शर्मा ने बताया कि गुरूवार को अन्न महोत्सव के पहले दिन 50 उपभोक्ताओं को मुफ्त राशन किट मुहैया कराई गई है। श्री शर्मा ने बताया कि अगले 6 महीने तक शासन द्वारा प्रति व्यक्ति प्रति माह 4 किलो गेंहू और 1 किलो चावल नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। उपभोक्ता भंडारों के माध्यम से अन्न का वितरण होगा। जय गुरूदेव सहकारी उपभोक्ता भंडार संचालक मनोज शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था पूर्व में भी कोठी रोड कमल तालाब के आसपास 110 पौधो का रोपण कर चुकी है। गुरूवार सुबह सर्वश्री केसरसिंह सिसोदिया, पप्पू शर्मा, नोडल अधिकारी रेखा धानुक, राजेश सोनगरा, सुनील साहू की गरीमामय उपस्थिति में अलखनंदा नगर में पौधो का रोपण कर उपभोक्ताओं को राशन किट का वितरण किया गया।


