मप्र सरकार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना पुनः प्रारंभ की जा रही है। जिले के नसरुल्लागंज में 21 अप्रैल को सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नसरुल्लागंज पहुंच गए है।
इस विवाह समारोह में जिले की 500 कन्याओं का विवाह होगा। कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकर व जिला पंचायत सीइओ हर्ष सिंह ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार की है। व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए 19 कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही 67 विभिन्ना अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए है। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन की पूर्ण व्यवस्था के लिए नसरुल्लागंज एसडीएम दिनेश तोमर को संपूर्ण व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है।
बरात के साथ आएंगे मुख्यमंत्री चौहान
नसरुल्लागंज में 21 अप्रैल को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्यमंत्री चौहान कृषि मंडी उपज प्रांगण से 500 दूल्हों की बरात के साथ मुख्य समारोह स्थल तक आएंगे। लगभग एक किलोमीटर के रास्ते में आतिशबाजी होगी और बैण्ड की धुन पर बराती नृत्य करते विवाह स्थल तक आएंगे।