दो खिलाड़ियों का हुआ चयन – मूक-बधिर खिलाड़ियों के लिए ओलंपिक 1 मई से होगा शुरू

उदय रंजन क्लब धार में समर बघीर ओलंपिक के लिए कराटे स्पर्धा में ब्राजील जा रहे मूक बधिर खिलाड़ी विकास सोलंकी एवं आदित्य सिजारिया का सम्मान कर शुभकामनाएं प्रेषित की। बड़वानी जिले के सेंधवा के विकास सोलंकी, कटनी जिले के आदित्य सिजारिया का चयन विगत दिनों भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षकों द्वारा धार में किया गया।

इस दौरान क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे। धार के लिए यह पहला मौका है, जब मूक बधिर स्पर्धा में धार से चयनित होकर खिलाड़ी ओलंपिक में कदम रख रहे हैं।

दरअसल भारतीय खेल प्राधिकरण खेल प्रशिक्षण केंद्र धार में मूक बधिर राष्ट्रीय कराते प्रशिक्षण शिविर (सीनियर) 28 मार्च से 26 अप्रैल तक आयोजित हो रहा है। मूक-बधिर खिलाड़ियों का ओलिंपिक एक मई से 15 मई तक ब्राजील में होने जा रहा है। इसके लिए धार केंद्र को चयन प्रकिया के लिए चुना गया था। यहां देश के 10 खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया था।

जिसमें दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है। शुक्रवार दोपहर के समय कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने ओलिंपिक में भाग ले रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें किट प्रदान करते हुए पदक जीत कर लाने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर साई खेल प्रशिक्षण केंद्र जैतपुरा की केंद्र प्रभारी शर्मिला तेजावत, प्रशिक्षक कराते प्रदीप कुमार सहित अन्य प्रशिक्षक साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here