सागर में 4 ताले तोड़ जेवरात और नकद चोरी इलाज कराने भोपाल गया था परिवार, CCTV कैमरे में कैद हुआ संदिग्ध

सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के बाघराज वार्ड स्थित देसाई रेसिडेंसी में सूने मकान में चोरों ने सेंध लगाई। चोर मकान में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकद रुपए लेकर फरार हुए हैं। वारदात सामने आते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।जानकारी के अनुसार मनोज पुत्र बद्रीप्रसाद बिलथरे निवासी मकान नंबर 74 देसाई रेसिडेंसी बाघराज वार्ड शनिवार को माता-पिता का इलाज कराने के लिए भोपाल गए थे। इस दौरान उनके मकान पर ताला लगा हुआ था। मकान सूना होने का फायदा उठाकर देर रात चोर एक के बाद एक मकान के चार ताले तोड़कर अंदर पहुंच गए। घर में रखी अलमारी का लॉकर तोड़ा और नकद व गहने लेकर फरार हो गए। रविवार को मकान के ताले टूटे देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी।खबर मिलते ही पुलिस टीम वारदात स्थल पर पहुंची। मामले की जांच शुरू की। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड टीम को मौके पर बुलाया गया। डॉग स्क्वॉड और FSL टीम ने वारदात स्थल से आरोपियों से जुड़े सुराग जुटाए। इसके साथ ही पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। सीसीटीवी कैमरे में मकान के पास एक संदिग्ध नजर आया है। फुटेज के आधार पर पुलिस संदिग्ध की तलाश कर रही है। वारदात के दौरान चोर मकान से सोने के टॉप्स, तीन अंगूठी, नकद रुपए समेत अन्य सामान लेकर फरार हुए है। हालांकि परिवार के लोगों के घर लौटने के बाद चोरी गए माल की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles