गर्मी में हरी सब्जियों की भरमार, गिलकी, भिंडी 35 रुपए किलोग्राम; थोक सब्जी मंडी में आवक अच्छी चल रही

  • चिमनगंज की थोक सब्जी मंडी में आवक अच्छी चल रही
  • शाही-ब्याह का जोर कम पड़ने से भाव सामान्य चल रहे

हरी सब्जी की मार्केट में भरमार है। गर्मी में आवक कम होकर महंगी भी हो जाती थी। सब्जी की खेती का दायरा बढ़ने तथा लंबी दूरी का परिवहन आसान होने से इस बार सब्जियों की कमी महसूस नहीं हुई। चिमनगंज की थोक सब्जी मंडी में आवक अच्छी चल रही है।

खेरची में गिलकी 35 से 40 रुपए, भिंडी 40 रुपए, पालक 20 से 25, टमाटर 40 से 50, चवला 30 से 40, ग्वार 40 रुपए प्रतिकिलो जैसे कमजोर भाव अनेक सटजियों के चल रहे हैं। बाजार में आम 100 रुपए का डेढ़ किलो पूरे शहर में बेचा जा रहा है। सब्जी मंडी के प्रभारी राजेंद्र सिंह दरबार ने बताया सब्जियों की आवक सामान्य बनी हुई है। शाही-ब्याह का जोर कम पड़ने से भाव सामान्य चल रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles