आगर मालवा में बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा, पांच दिनों तक होंगे कार्यक्रम

माहेश्वरी समाज उत्पत्ति दिवस महेश नवमी 8 जून को यहां धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके लिए समाज ने पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर उत्सव मनाया जा रहा है। शनिवार को माहेश्वरी भवन में महिला मंडल द्वारा बच्चों की विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। समाज के मीडिया प्रभारी श्रीकांत माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच दिवस तक प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।शुभारंभ शुक्रवार की रात माहेश्वरी भवन आगर मेंयुवा संगठन के अध्यक्ष शरद मालानी के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन भी संपन्न हुआ। जिसमें प्रथम विजेता रघुनंदन पलोड़ की टीम व द्वितीय विजेता विपिन मुंदड़ा की टीम रही। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष रामप्रसाद अटल, महिला मंडल सचिव प्राची अटल, रामप्रसाद अटल, कैलाश माहेश्वरी, विनय मालानी, पंकज अटल, पीयूष अटल, गिरीश मालानी, महेश महेश्वरी और समाजजन मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles