राजस्थान से इंदौर तस्करी कर ले जाई जा रही 10 लाख की ब्राउन शुगर मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूछताछ जारी हैं जो नए खुलासे कर सकती हैं।
सिटी थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया अजमेरी गेट क्षेत्र से वाहन चैकिंग के दौरान कार सवार इंदौर निवासी अमजद खान, मोहम्मद वसीम खान, शहनाज बी, चांदनी बी, मेहमूद खान को गिरफ्तार कर अमजद के पेट पर बंधी 100 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की थी। पूछताछ में आरोपियों ने नौगांव राजस्थान निवासी आमीर खान पठान व फिरोज खान पठान से खरीद कर लाना बताया था तथा इंदौर में आरोपी इमरान व रफीक को देने जा रहे थे।
इन सभी में इमरान व रफीक फरार थे। जिसमें से पुलिस ने रफीक उर्फ नाना खान (45) निवासी आजाद नगर इंदौर को जावरा के पठानटोली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। रफीक का एक घर जावरा में हैं और शनिवार को वह यहां आया तो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उससे पूछताछ जारी है। अब एक और आरोपी इमरान की तलाश की जा रही हैं।