CID के ADG धार पहुंचे भोजशाला का निरीक्षण किया, पुलिस अधिकारियों की बैठक ली पुलिस लाइन व नौगांव थाने में देखी व्यवस्थाएं

0
97

पुलिस विभाग की विशेष शाखा CID भोपाल के ADG ने एक दिवसीय निरीक्षण के लिए धार पहुंचे, शनिवार सुबह ADG जी‍पी सिंह सबसे पहले पुलिस लाइन पहुंचे। यहां पुलिसकर्मियों के लिए बनाए गए अस्पताल का निरीक्षण किया और जवानों को दी जा रही सुविधाओं सहित दवाइयों को लेकर रक्षित निरीक्षक (RI) से चर्चा की। इसके बाद एडीजी फोरलेन पर स्थित नौगांव थाने पर पहुंचे, जहां पर करीब पौन घंटे तक थाने पर रुके। इस दौरान थाना परिसर में पौधारोपण भी किया व थाने में दर्ज बदमाशों का रिकॉर्ड व फाइल भी देखी।दरअसल प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रदेश के सीएम ने विशेष शाखाओं में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारियों को अलग-अलग जिलों का प्रभार दिया है। जिसमें वरिष्ठ अधिकारी अब सीधे जिलों पर पहुंचकर निरीक्षण करने के साथ बैठक ले रहे है। इसी कड़ी में एडीजी भोपाल धार शुक्रवार रात के समय पहुंचे थे। एडीजी सिंह ने एसपी, एडिशनल एसपी सहित जिले के एसडीओपी, डीएसपी सहित पुलिस अधिकारियों की बैठक भी ली। एक घंटे चली इस बैठक में सीआईडी विभाग की विशेष शाखा द्वारा कानून व्यवस्था के विशेष 7 बिंदुओं को लेकर चर्चा हुई। जिले के कुछ अहम लॉ एंड आर्डर को लेकर भी एडीजी ने दिशा निर्देश दिए है। निरीक्षण के अंत में एडीजी भोजशाला भी पहुंचे थे। इस दौरान एसपी आदित्य प्रताप सिंह, एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार व आरआई अरविंद दांगी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here