रादुविवि के 67वें स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन के सामने वीरांगना रानी दुर्गावती एवं संस्थापक कुलपति पद्मभूषण पं. कुंजीलाल दुबे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए आंवला, नीम एवं आम के पौधों का रोपण किया गया। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में उपस्थित सभी लोगों का शुगर, बी.पी. आदि की जाँच की गई व दवा का वितरण किया गया। जिसमें छात्र – छात्राओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस दौरान प्रो. बाजपेयी ने अपने उद्बोधन में स्थापनाकाल से विश्वविद्यालय की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला गया। कुलसचिव प्रो. बृजेश सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. विवेक मिश्रा व उपकुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर एन. एस. एस. समन्वयक डॉ. अशोक मराठे, प्रो. दिव्या चंसोरिया, प्रो. एस. एन. बागची, डॉ. विशाल बन्ने, डॉ. राजेन्द्र दुबे, डॉ. अजय सिंह, अतिथि विद्वानों में डॉ. हरीश यादव, डॉ. प्रवेश पाण्डेय, श्री दीपेश मिश्रा, शकन्हैया कुमार, डॉ. आशीष यादव, डॉ. मनीष मिश्र सहित अन्य मौजूद रहें।