सीहोर में पानी की व्यावस्था नहीं जमोनिया डेम भी तोड़ रहा दम बरसात कम होने से नहीं हो पा रहा पानी संरक्षित

जिला मुख्यालय के पास स्थित जमोनिया डेम, जहां से सीहोर नगर को पीने के पानी की सप्लाई की जाती है। लेकिन बीते साल बरसात कम होने के कारण से जमोनियां डेम मे पर्याप्त पानी इकट्‌ठा नहीं हो पाया था, अब यह डेम भी दम तोड़ रहा है। नागरिक इस डेम की गहरीकरण की मांग कई बार कर चुके हैं, लेकिन डेम का गहरीकरण नहीं होने के कारण से शहर के लोगों को गर्मी के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।गौरतलब है कि शहर के लिए पेयजल की समस्या का स्थाई हल नहीं निकल सका, जिन जल स्रोतों के जरिए से शहर को पानी सप्लाई होता है, उनमें से एक जमाेनिया जलाशय भी शामिल है। बीते सालों में शहर में दर्जनों नई कालोनियां विकसित हुई है, इससे शहर की पानी की खपत भी बढ़ी है। लेकिन बरसात के पानी को संरक्षित करने वाले जल स्रोतों की ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। इस वजह से शहर को जल सप्लाई करने वाले जल स्रोत जून महीने तक आते आते दम तोड़ देते हैं। इससे शहर के लोगों को मई और जून के महीने में पानी के लिए परेशान होते रहते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles