दिग्गज नेताओं ने उठाई रायशुमारी पर आपत्ति निकाय चुनाव में टिकट को लेकर भाजपा में मचा घमासान, कुछ चुनिंदा लोगों तक ही पहुंचे पर्यवेक्षक

नगरीय निकाय चुनाव के लिए इस समय टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है। इसी बीच भाजपा के दिग्गज नेता ने रायशुमारी को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। भाजपा नेता जसपाल अरोरा ने सवाल उठाया है कि रायशुमारी के लिए जो पर्यवेक्षक सीहोर आए थे वे केवल कुछ चुने हुए कार्यकर्ताओं और लोगों तक ही पहुंचे। पर्यवेक्षकों को सीहोर के भाजपा नेताओं से भी रायशुमारी करनी थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने यह भी सवाल उठाया है कि हर बार चुनाव से पहले एक स्थानीय चयन समिति भी बनाई जाती है, लेकिन इस बार पार्टी ने चयन समिति नहीं बनाई है।नगरीय निकाय चुनाव के लिए वार्ड पार्षदों के टिकट पर हर स्तर की तैयारियां चल रही हैं। इस बार संगठन का स्पष्ट रूख है कि टिकट सिर्फ उन्हें ही दिया जाएगा, जो चुनाव जिताउ चेहरा हो, इसके लिए जहां पार्टी ने अपने स्तर पर सर्वे कराया है तो वहीं पर्यवेक्षकों के माध्यम से रायशुमारी भी की है। अब रायशुमारी को लेकर भी आपत्ति आई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जसपाल अरोरा ने इस पर आपत्ति उठाते हुए सवाल किया है कि क्या पर्यवेक्षकों को भाजपा के वरिष्ठ और प्रमुख नेताओं से नहीं मिलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इस बार टिकट की डायरेक्ट सेंटिंग होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। टिकट उन्हें ही दिया जाए, जो चुनाव जीतने की तैयारी रखते हैं, लेकिन टिकट को लेकर ऐसे नामों का चयन किया जा रहा है, जिनकी अपने ही वार्डों में बेहतर छवि नहीं है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles