रतलाम के सरवन के पास आज एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में राजस्थान के पाली जिले के चरवाहे परिवार के 7 लोग घायल हो गए। यह सभी लोगों को मध्यप्रदेश में भेड़ चराने के लिए आए थे जिसके बाद वापस पिकअप वाहन में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। सरवन गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलट गया। जिसमें 5 बच्चों सहित कुल 7 लोग घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया है। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। सरवन थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज का जांच प्रारंभ कर दी है।रतलाम के सरवन गांव के समीप आज एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलटने से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के परिजन नगाराम ने बताया कि पिकअप वाहन में करीब एक दर्जन लोग सवार थे। जो राजस्थान के पाली जिले के संदेड़ा गांव जा रहे थे। हादसे का शिकार हुआ परिवार भेड़ चराने का कार्य करने वाले चरवाहे परिवार से है। मानसून आने के साथ ही अपनी भेड़ों को राजस्थान रवाना करने के बाद यह सभी लोग किराए से पिकअप वाहन कर अपने घर जा रहे थे। सभी घायलों का उपचार रतलाम जिला अस्पताल में जारी है जहां एक बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है।