कांग्रेस के पार्षद पद के नाम तय, देखे लिस्ट – 12 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम कांग्रेस ने किये तय, देर रात तक आएगी पहली सूची

उज्जैन बीजेपी पार्षदों की सूची आने के बाद भी कांग्रेस अब तक अपने 54 वार्डों के प्रत्याशी के नाम फाइनल नहीं कर पाई है। चुनाव प्रभारी की बैठको के दौर के बाद भी कई वार्ड में अभी भी पेच फंसा हुआ है। चुनाव प्रभारी सज्जन सिंह वर्मा , कांग्रेस नेत्री नूरी खान ,शहर अध्यक्ष रवि राय , वीधायक रामलाल मालवीय ,मुरली मोरवाल सहित अन्य जिम्मेदारों ने कुछ नाम तय कर दिए है। लेकिन कई जगह दो नामों के कारण अब तक स्थिति साफ़ नहीं हो पाई है। हालांकि कांग्रेस की ओर से देर रात तक पहली लिस्ट आने का दावा किया गया है। जिसमें 12 वार्ड के प्रत्याशियों के नाम तय माने जा रहे है।

इन नामों पर लगी मुहर

  • वार्ड क्रमांक 02 सुधिर सांखला
  • वार्ड क्रमांक 07 ललित मिणा
  • वार्ड क्रमांक 08 भगवान खांडेकर
  • वार्ड क्रमांक 09 सपना जितेंद्र सांखला
  • वार्ड क्रमांक 12 छोटेलाल मालवीय
  • वार्ड क्रमांक 15 छाया शंकर परमार
  • वार्ड क्रमांक 18 रवि राय
  • वार्ड क्रमांक 39 नाना तिलकर
  • वार्ड क्रमांक 45 गब्बर कुंवाल
  • वार्ड क्रमांक 51 दीपिका कुशवाह
  • वार्ड क्रमांक 52 सुरेखा वशिष्ठ
  • वार्ड क्रमांक 53 दीपिका मरमट
  • वार्ड क्रमांक 54 से कमल चौहान

इन वार्डों में दो नामों को लेकर पेच फंसा

कांग्रेस ने महापौर के उम्मीदवार के लिए महेश परमार का नाम की घोषणा बीजेपी से पहले कर दी थी। लेकिन पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए अभी और मंथन होगा इसके बाद भी उम्मीदवारों के फाइनल किये जाएंगे। दरअसल वार्ड 22 से संचित और माया त्रिवेदी , वार्ड 14 से सलीम कबाड़ी और मुजीब सुपारी , वार्ड 30 से आरिफ और फिरोज ,वार्ड 50 में अब तक नाम ही सामने नहीं आये। इन वार्डो में अब तक पेच फसा हुआ है। जिसके कारण कांग्रेस की अंतिम सूची आने में और समय लग सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here