बड़वानी जिले के बेरोजगार संगठन द्वारा भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना अंतर्गत 4 वर्ष की आर्मी भर्ती योजना का विरोध जताते हुए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार आशा परमार को ज्ञापन सौंपा।
भारत सरकार द्वारा आर्मी के लिए शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के साथ देश सेवा के लिए एक मौका देते हुए 4 वर्ष के लिए आर्मी में भर्ती किए जाने वाली अग्निपथ योजना का बेरोजगार संघ द्वारा विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की गई।
इस दौरान बेरोजगार संघ के नेता सुमेर बढ़ोले ने बताया ( TOD) टूर ऑफ ड्यूटी के तहत बेरोजगारों को 4 वर्ष की नौकरी देकर युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है, वहीं 4 वर्ष की नौकरी के बाद युवाओं को चौकीदारी की नौकरी मिलेगी, वही आर्मी की स्थाई नौकरी पुनः शुरू कर अग्निपथ योजना वापस ले।
युवाओं ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर कार्यालय में तहसीलदार आशा परमार को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।