शहर से महज 6 किमी दूर स्थित ग्राम मयापुर में शनिवार को नहाने गई चार किशोरियां डूब गई। इनमें से एक को चरवाहे ने बचा लिया, लेकिन तीन पानी के बहाव में बह गई। इनकी मौत हो गई। तैराकों की मदद से तीनों के शव बरामद कर लिए हैं।
मयापुर गांव से बहने वाली सीप नदी में शनिवार को मयापुर गांव निवासी ललिता पुत्री भागचंद (14), रीना पुत्री पप्पू बैरवा (13), रानी पुत्र छोटू बैरवा (10), आरती पुत्री पप्पू बैरवा (21) सीप नदी पर नहाने गईं थी। अंचल में तेज बारिश होने के कारण सीप नदी में जलस्तर अचानक बढ़ गया। तीनों नहाते-नहाते गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं।
आरती ने जब यह देखा तो उनको बचाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान आरती भी डूबने लगी। वहां मौजूद चरवाहे मानसिंह, लोकेश और सत्यवीर ने यह देखा तो वह बचाने के लिए दौड़े तो आरती को तो उन्होंने बचा लिया। बाकी तीनों बह गई। जानकारी मिलते ही देहात थाना पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। खोजबीन के बाद तीनों के शव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम लाए गए।