निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर धरमपुरी के जनपद सीईओ द्वारा दो कम्प्यूटर आपरेटर को नोटिस जारी किया है। जिसमें तीन दिन के अंदर दोनों ही कर्मचारियों को अपनी ओर से उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया हैं, अन्यथा दंडात्मक कार्यवाही दोनों कर्मचारियों के खिलाफ की जाएगी।सीईओ के अनुसार नगर परिषद धरमपुरी के ऑपरेटर अल्पेश भावसार व अजहर खान की डयूटी नोडल अधिकारी रामेश्वर माहेश्वरी के मार्गदर्शन में लगाई गई थी, किंतु इनके द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही की गई। साथ ही विकासखंड के नोडल अधिकारी के द्वारा जो आदेश मौखिक रुप से दिए गए थे, उनका पालन भी नहीं किया गया। तथा दोनों ही कर्मचारी कार्यालयीन समय में उपस्थित भी नहीं हाे रहे थे। वहीं ऑनलाइन पोर्टल आयएमएस पर भी कई गलतियां की गई तथा चंदावड कलस्टर अंतर्गत सरपंचों के सार पञ बिना जांचे अपलोड किए गए। एक ही व्यक्ति के आवेदन को दो बार दर्ज करते हुए सॉफ्टवेयर के डाटा 8क एवं 8ख में त्रुटियां की गई। जिसको लेकर ऑपरेटर अजहर खान से संपर्क किया गया तो ऑपरेटर ने मुख्यालय से बाहर होने की बात कही, जबकि चुनाव में क्षेञ छोडने की अनुमति नहीं है। जिसके चलते ही दोनों कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है।