हरदा में साइबर पुलिस की सफलता – करीब 10 लाख रुपए के गुम हुए 50 मोबाइल मालिकों को लौटाए

हरदा जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने थाने आकर अपने एंड्रॉयड मोबाइल गुम होने को लेकर आवेदन दिए गए थे। जिसको लेकर एसपी मनीष कुमार अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोविया ने गुम मोबाइल को लेकर मिले आवेदनों को लेकर साइबर सेल टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

जिस पर साइबर सेल के द्वारा संपर्क कर गुम मोबाइल मिलने वाले लोगों से तकनीकी सहायता लेकर संपर्क किया। जिसके बाद बाजार, सड़क या अन्य स्थानों पर मोबाइल मिलने वाले लोगों ने मोबाइल पुलिस को लौटा दिए।

एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि साइबर सेल के प्रभारी सूबेदार उमेश ठाकुर, आरक्षक कमलेश सिंह, मनोज दोहरे, मयंक चौहान ने आवेदनों पर सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई कर बीते एक साल में विभिन्न कंपनियों के 50 नग मोबाइल खोजने में सफलता हासिल की है।

बरामद मोबाइल फोन

सोमवार को एसपी ऑफिस में बुलाकर गुम मोबाइल के मालिकों को उनके मोबाइल एसपी अग्रवाल ने लौटा दिए है। इस दौरान गुम मोबाइल मिलने वाले लोगों ने साइबर टीम व हरदा पुलिस का आभार जताया है।गौरतलब है कि गत वर्ष भी हरदा पुलिस ने गुम मोबाइल लौटाए थे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles