एप के जरिए आसान लोन के छलावे में फंस कर एक युवक ने खुदकुशी कर ली। युवक के परिजनों का आरोप है कि लोन लेने वाले युवक ने कंपनी के दबाव से परेशान होकर आत्महत्या की है।
आंबेडकर वार्ड निवासी सागर मलवानी ने 27 जून को अपने घर में फांसी लगा ली थी। सोमवार को परिजनों ने एसपी यशपाल सिंह राजपूत से कहा कि लोन एप कंपनी के कर्मचारियों ने मार्फिंग कर सागर की आपत्तिजनक तस्वीर परिचितों को भेजकर बदनाम करने की धमकी दी थी। इसके चलते उसने जान दे दी। सागर के छोटे भाई नीरज ने एसपी को आवेदन देकर बताया कि सागर की मृत्यु के पश्चात जब आत्महत्या से संबंधित जानकारी जुटाई तो उसके मोबाइल से एक लोन एप की जानकारी मिली।
भाई के मोबाइल से पता चला कि लोन की वसूली के लिए विभिन्न मोबाइल नंबरों से मार्फेड अश्लील फोटो भेजकर उसे व परिजनों को बदनाम करने की धमकी दी जा रही थी। इन्ही धमकियों के कारण मेरा सागर डिप्रेशन में आ गया। उन्होंने एसपी से इन फर्जी लोन कंपनियों के विरुद्ध जांच कर आपराधिक मामला पंजीबद्ध करने की मांग की है। एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।