कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे द्वारा विभागों के समय सीमा वाले लंबित पत्रों तथा सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण में 6 जुलाई को नगर परिषद सिलवानी, नगर परिषद बाड़ी तथा नगर परिषद बरेली में होने वाले मतदान के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार समस्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर दुबे ने प्रथम चरण के नगरीय निकाय निर्वाचन का मतदान सम्पन्न कराने हेतु मतदान दलों को सामग्री वितरण हेतु की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण में विकासखण्ड सॉची तथा औबेदुल्लागंज में 08 जुलाई को होने वाले मतदान के संबंध में भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया द्वारा विभागवार सीएम हेल्पलाईन शिकायतों तथा उनके निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा द्वारा अधिकारियों को मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित करने के संबंध में निर्देश दिए गए।