उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील के गांव खेडावदा में प्रिंसी धाकड़ की हत्या की शीघ्र जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में सकल समाज व धाकड़ समाज द्वारा एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम राजोद थाने पर सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन करते हुए प्रकाश सहारा ने बताया कि ग्राम खेडावदा की कु. प्रिसी धाकड आयु 14 वर्ष को दिनांक 2 जुलाई को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा निर्मम हत्या कर घर में ही लहसुन के थैलों के बीच दबा दिया गया था। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों का कोई पता नही चला है। जिसके कारण ग्रामीणजन एवं धाकड़ समाज में बहुत रोष व्याप्त है। साथ ही कु प्रिंसी के हत्यारों का शीघ्र पता लगाना आवश्यक है। ताकि किसी अन्य समाज या अन्य बालिका के साथ ऐसा दोबारा घिनौना कृत्य न हो सके। वहीं समाज के लोगों को शंका है कि कु. प्रिंसी के साथ हत्यारो के द्वारा बलात्कार भी किया गया और बलात्कार की घटना से बचने के लिए हत्यारों ने उसकी हत्या की है। ऐसे में धाकड समाज के लोगों द्वारा इस ज्ञापन के माध्यम से हत्यारों को शीघ्र से शीघ्र पकड़ कर उचित कार्यवाही की मांग रखी है। ज्ञापन के साथ ही समाज के पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर मासूम बच्ची को श्रद्धांजलि भी दी गई है। ज्ञापन सौंपते समय समाज के गणेश धाकड, दीपक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।