पंचायत चुनाव: 5 वोट से हार-जीत में उलझा मामला प्रत्याशी की आपत्ति दोबारा कराएं मतगणना

0
73

उज्जैन। चुनाव कोई भी हो एक-एक वोट महत्वपूर्ण होता है। पंचायत चुनाव में भी यही नजारा देखने को मिला। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में हुए मतदान के बाद तराना जनपद की इलमखेड़ी पंचायत का परिणाम घोषित नही हो सका। यहां हुए मतदान के बाद मतों की गिनती के बाद एक प्रत्याशी को 5 मत कम होने पर दोबारा मतगणना के लिए प्रत्याशी ने हस्ताक्षर नही किए। लिहाजा पीठासीन अधिकारी ने मतपेटी सील कर मामले को एसडीएम के निर्णय पर छोड़ दिया है।त्रिस्तरीय पंचायत के तीसरे चरण वाले तराना व खाचरोद पंचायत के चुनाव क्षेत्र में मतदान के बाद मतगणना शुरु हो गई थी। तराना जनपद के ग्राम पंचायत इलमखेड़ी पंचायत के अंतर्गत मतदान के बाद मतगणना हुई तो पांच मत कम होने से मामला उलझ गया। दरअसल ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए यहां चुनाव लड़ रहे सतीश शर्मा और राजेश नायक में मुकाबला था। मतगणना के बाद सतीश शर्मा को मिले 314 मत वहीं राजेश नायक को मिले 309 मत। हालांकि ऐसी स्थिति बनने के बाद दो बार मतों की गिनती कराई गई थी। इसके बाद जब दोनों सरपंच पद के प्रत्याशियों से मतपत्र लेखा सूची पर हस्ताक्षर करने को कहा तो राजेश नायक ने दोबारा मतों की गिनती करने को लेकर आपत्ति लेते हुए हस्ताक्षकर करने से इंकार कर दिया। इसके बाद से ही यह मामला उलझ गया। राजेश नायक पांच मत कम मिलने पर हार स्वीकार करने को तैयार नही थे। लिहाजा पीठासीन अधिकारी ने पंचनामा बनाकर मतपेटी को सील कर दिया। अब यह मामला संबंधित एसडीएम के पास जाएगा। दोबारा मतगणना का निर्णय एसडीएम ही ले सकेंगे। ऐसी स्थिति के बाद गांव के लोग भी आश्चर्यचकित है। कारण है कि पांच मतों का अंतर होने और आपत्ति लेने के बाद गांव वाले किसी भी प्रत्याशी को बधाई नही दे पा रहे है।

ग्राम पंचायत में तीन गांव 900 मतदाता

तराना तहसील की इलमखेड़ी ग्राम पंचायत के अंतर्गत तीन गांव बरियाखेड़ी, भाटखेड़ा और इलमखेड़ी के 900 मतदाता मतदान करते है। शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान भी इस पंचायत में करीब 92 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बार ग्राम पंचायत के लिए सरपंच का पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है। यहां से सरपंच पद के लिए पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here