उज्जैन और आसपास के इलाकों में हो रही लगातार बारिश के बाद शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा। जिसके चलते शिप्रा नदी स्थित रामघाट पर बने सभी छोटे बड़े मंदिर जलमग्न हो गए बारिश के कारण बड़नगर को जोड़ने वाला छोटा पुल भी डूबा।
मंगलवार सुबह से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण शहर में कई स्थानों पर जल भराव की समस्या हुई। वहीं इंदौर,देवास और आसपास के इलाकों में हो रही बारिश के चलते बुधवार को शिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ गया। जिसके कारण राम घाट पर बने मंदिर भी जलमग्न हो गए। बड़नगर को जोड़ने वाले छोटे पुल से करीब तीन फ़ीट पानी ऊपर बहने लगा। इसके बाद भी कई लोग पुल से आवागमन करते रहे।
जिले में हुई वर्षा
जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले के कई स्थानों पर वर्षा हुई है, इस मानसून सत्र में अभी तक उज्जैन शहर में 15 इंच वर्षा हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान बुधवार सुबह तक 1.90 इंच वर्षा दर्ज की गई है। उज्जैन तहसील में 13, घट्टिया में 16, खाचरौद में 10, नागदा में 17, बड़नगर में 7, महिदपुर में 16, झारड़ा में 17, तराना में 23 मिमी एवं माकड़ोन में 24 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।