देवास में होने वाली दूसरे चरण की मतगणना को लेकर प्रशासन ने पुरी तैयारी कर ली है। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला, एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने उत्कृष्ट स्कूल देवास में मतगणना कक्ष, स्ट्रांग रूम, मीडिया सेंटर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि मतगणना संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर लें। बारिश का मौसम देखते हुए मतगणना केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं करें। मतगणना के दिन 20 जुलाई को वाहन पार्किंग की व्यवस्था मल्हार स्मृति मंदिर देवास में रहेगी। निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी उपस्थित थे।
नगर पालिक निगम देवास के मतदान की मतगणना कल सुबह 9 बजे से उत्कृष्ट स्कूल देवास में होगी। मतगणना के लिए 45 टेबल लगाई गई है। मतगणना 9 कक्षों में होगी। प्रत्येक कक्ष में 5 टेबल लगाई गई है। मतगणना के 5 से 8 राउण्ड रहेंगे। मतगणना के दौरान भवन तथा परिसर में मोबाइल फोन का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना के दौरान निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थी, उसके निर्वाचन और गणना अभिकर्ता की मतगणना स्थल पर प्रवेश के दौरान जांच की जाएगी और मोबाइल लाने पर मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही जिले की चार नगर परिषदों में भी कल मतगणना होगी।