रतलाम के आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में कल रतलाम नगर निगम चुनाव की मतगणना होनी है। मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लेने हैं पहुंचे रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी मतगणना स्थल की अव्यवस्थाओं को देख कर नाराज हो गए । कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मौके पर ही क्लास लगा दी। कलेक्टर ने शाम तक मतगणना स्थल की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लेने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए हैं। दरअसल मतगणना केंद्र तक पहुंचने के गलियारे के बीच में टूटे हुए फर्नीचर का ढेर देखकर कलेक्टर ने व्यवस्था देख रहे अधिकारियों की क्लास लगा दी। वहीं, नगर निगम के अधिकारियों को भी कलेक्टर ने सभी व्यवस्थाएं सुधार लेने की हिदायत दी है।
दरअसल नगर निगम चुनाव की मतगणना के लिए रतलाम के आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में मतगणना स्थल बनाया गया है । जहां कल सुबह से सुबह 9:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज पहुंचे थे। कलेक्टर ने मतगणना केंद्र की सभी व्यवस्थाओं को शाम तक दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान मतगणना कक्षों तक जाने के रास्ते में कीचड़ और गलियारे में टूटे वह फर्नीचर पड़े होने को लेकर कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। कलेक्टर आनंद कुमार सूर्यवंशी ने सभी व्यवस्थाएं शाम तक सुधार लेने की हिदायत भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दी।