यातायात पुलिस ने की स्कूली वाहनों की चेकिंग, एक साथ 22 बच्चों को ले जा रहा ऑटो जब्त

यातायात पुलिस के ओर से स्कूली विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई। वाहन चेकिंग के दौरान छोटे बच्चों से खचाखच भरे हुए ऑटो को यातायात पुलिस ने जब्त किया व अन्य वाहन चालकों के चालान काटे। यातायात पुलिस के ओर से वाहन चालकों को सीमित संख्या में बच्चों के परिवहन हेतु निर्देशित किया गया व भविष्य के लिए चेतावनी दी गई।

पालक भी रखें ध्यान

यातायात पुलिस ने पालकों से अपील की है कि वह छोटे बच्चों को सीमित संख्या वाले वाहनों में ही स्कूल भेजें। अधिक बच्चे होने पर ऑटो व अन्य वाहनों पर अपने बच्चों को न बैठाए।

स्कूल संचालकों को नोटिस

यातायात पुलिस के ओर से शहर के स्कूल संचालकों को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किए जाने के संबंध में नोटिस व सूचना दी गई है। स्कूल संचालकों को विद्यार्थियों की सुरक्षा के संबंध में व स्कूली वाहनों के सुरक्षित संचालन के संबंध में दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु नोटिस दिए गए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here