बेलपत्रों का पौधारोपण व वितरण – हिंदू उत्सव समिति मंदिरों में कर रही पौधारोपण और वितरण

धर्म और अध्यात्म का अलख जगाने के साथ ही हिंदू उत्सव समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा रहा है। इसी कड़ी में हिंदू उत्सव समिति द्वारा बेलपत्र के पौधे रोपने का संकल्प लिया है। हिंदू उत्सव समिति सीहोर द्वारा सावन माह के दौरान पर्यावरण हित के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है। दरअसल सावन माह के दौरान पर्यावरण और धर्म के संगम करते हुए बेलपत्र के पौधों का रोपण व वितरण का कार्य किया जा रहा है। इसी श्रंखला में आज शनिवार को हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों ने पल्टन एरिया स्थित गणेश मंदिर प्रकरण में बेलपत्र के पौधे रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं भक्तों को बेलपत्र के पौधे भी वितरित किए।

हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता बताया कि हिंदू उत्सव समिति द्वारा शंकर की आराधना करते हुए बेलपत्र पौधों का रोपण व वितरण किया। बताया गया कि बेलपत्र भगवान शिव को अतिप्रिय है। शिवालय में बेलपत्र के पौधे होने से भक्तों को भी सुविधा होती है। बेलपत्र के पत्ते भोलेनाथ को अर्पित करने का धार्मिक महत्व तो है ही इसका औषधीय महत्व भी किसी से छिपा नहीं है। बेल फल का रस औषधी में उपयोग किया जाता है। हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा सावन माह के शनिवार को पौध रोपण कर भक्तों को पौधे भी बांटे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here