बाबा पशुपतिनाथ की शाही सवारी में शामिल हुए सीएम श्री चौहान बोले – बाबा पशुपतिनाथ सबका कल्याण करें

भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी में शामिल होने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मंदसौर पहुंचे वे अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटा 40 मिनट देरी से पहुंचे। एयर स्ट्रिप से सीधे पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पहुंचे । वे 10 मिनट मंदिर में रुके इस दैरान उन्होंने अष्टमुखी पशुपतिनाथ महादेव की पूजा अर्चना की । इसके बाद सीएम सीधे शाही सवारी में शामिल हुए और बाबा पशुपतिनाथ के रथ को खिंचा । मुख्यमंत्री शिवराजन सिंह चौहान दोपहर 1.20 बजे हवाई पट्टी के लिए रवाना हुए ।

सीएम का दौरा भक्तों की परेशानी

आज श्रवण का आखरी सोमवार को शाही सवारी का आयोजन होने के चलते पशुपतिनाथ मंदिर में भक्तों की उमड़ पड़ी। सीएम के लिए मंदिर में इंट्री को भी रोका गया । वही वीआईपी झोंन के चलते भक्तों को लंबे रास्ते से घूम कर जाना पड़ा। सिक्युरिटी और मंदिर की एंट्री को लेकर श्रद्धालु परेशान होते रहे। वहीं सीएम के रथ तक जाने और आने के दौरान मंदिर के प्रवेश वाले मुख्य मार्ग को भी बंद किया गया । इसके चकते पुल के निकट भीड़ एकत्रीत हो गई । जैसे ही सीएम का काफिला पूल से गुजरा इसके बाद जब मंदिर के मार्ग को।खोला गया तो यहां हल्की भगदड़ की स्थिति बन गई हालांकि कुछ देर में।स्व सामान्य हो गया ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles