प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव की 44वीं शाही सवारी प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सावन के अंतिम सोमवार को नगर भ्रमण पर निकाली गई। जिसमें आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इस वर्ष डेढ़ लाख से अधिक भक्त सवारी में शामिल हुए, वहीं 80 हजार से अधिक भक्तों के लिए पुरानी कृषि उपज मंडी में भोजन की व्यवस्था भी की गई है।
कलेक्टर अवधेश शर्मा, एसपी राकेश कुमार सगर, सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक विपिन वानखेड़े सहित भक्तों ने बाबा की पूजा अर्चना की। जिसके बाद परम्परा अनुसार सवारी दोपहर 1.15 बजे मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई। सुसज्जित रथ में बाबा के प्रतीक शिवलिंग को विराजित कर आरती की गई।
आरती के बाद बाबा की शाही सवारी जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई, भीड़ रथ के आगे और पीछे नाचते-झुमते बोल बम के नारों के साथ चलने लगी। उप जेल परिसर के समीप जेल कर्मियों ने बाबा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। दोपहर 3 बजे सवारी छावनी नाका चौराहा पर पहुंची, जहां से बाबा को नगर प्रवेश कराया गया