सुबह से तेज तपन के बाद दोपहर में अचानक काले घने बादल छाने लगे और बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हुई, जो रुक रुक का जारी रहे।
इस बीच कभी तेज तो कभी बूंदाबांदी के रूप में बारिश होती रही। गौरतलब है की पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर देखी जा रही है।
अच्छी बारिश होने से उन्होंने अपने खेतों में सोयाबीन सहित अन्य फसल बो दी थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण उन्हें फसल खराब होने की चिंता सताने लगी है। ऐसे में मंगलवार दोपहर को बारिश होने से किसानों को कुछ राहत मिली है, वहीं तेज तपन का सामना कर रहे लोगों को भी इस बारिश से राहत मिली है।