नर्मदा का रौद्र रूप – नेमावर में खतरे के निशान से 3 फिट ऊपर बह रही है नर्मदा, पिछले 4 घंटों से जलस्तर स्थिर

तवा और बरगी डैम के गेट खोले जाने से नेमावर में नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। मंगलवार सुबह से नेमावर में नर्मदा लगातार खतरे के निशान से 885 फिट ऊपर बह रही है। सुबह 9:30 बजे जलस्तर 889 फिट को पार कर गया था। पुनासा डैम के गेट खोले जाने से पिछले कुछ घंटों से जलस्तर 888 के आसपास स्थिर बना हुआ है। वहीं प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद है।

SDRF और NDRF की टीम भी नेमावर में बोट के साथ तैनात है। नर्मदा किनारे के गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। नर्मदा के रौद्र रूप को देखने के लिए आसपास के लोग बड़ी संख्या में नेमावर पहुंच रहे हैं।

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के निर्देशन में नेमावर टीआई राजाराम वास्कले और उनकी टीम, खातेगांव एसडीएम त्रिलोचन गौड़, तहसीलदार आरके गुहा और उनके अधीनस्थ कर्मचारी, होमगार्ड के प्लाटून कमांडर रोहन भी अपने साथियों के साथ नेमावर में ही मौजूद हैं और हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles